नगर पालिका बांसी भ्रष्टाचार का भेंट

in #bansilast year

करोड़ों रुपये
IMG-20230503-WA0535.jpg
का हुआ हेरा फेरी

बांसी। नगर पालिका चुनाव प्रचार चरम पर आ गया है।सपा जहां हैट्रिक लगाने के लिए उतावली है वहीं भाजपा सफलता के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। चुनावी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है ।विपक्ष नपा क्षेत्र में किए गए घोटालों को तूल दे रही है तो सपा द्वारा 20 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी करके प्रतिपक्ष को उत्तर दे दिया गया है। इस दौरान बांसी के युवा समाजसेवी शनि जायसवाल द्वारा वर्तमान पालिका अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सपा शासन काल मे खुलेआम लूट का नंगा खेल गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में लड रही पालिका अध्यक्ष के शासन काल में बनवाए गए मैरिज हाल की स्थिति देखिए। लोगों के टैक्स से जुटाए गए पैसे के दुरुपयोग का हाल है कि करोड़ों की लागत से बनवाए गए आधा दर्जन मैरेज हाल ध्वस्त होने के कगार पर है उसमें शैतान भी रुकना पसंद नहीं करेंगे।एक मैरिज हाल पीएनबी बैंक को किराए पर दे दिया गया है।उधर प्रतापनगर में पानी की टंकी को देख लीजिए। करोड़ों का धन कमीशन के लिए ठीकेदारों से लुटवा दिया गया।एक भी सड़क ठीक नहीं है। एक भी नाले, नालियां दुरुस्त नहीं हैं।पार्क बनाने में खेल हुआ,उसमें लगे खेल उपकरण दूसरे दिन गायब होकर कहां चला गया। गोल लाइट के खंभे में घोटाला, श्मशान घाट बनवाने में लाखों का घोटाला, सड़क के ऊपर सड़क बना,नाली के ऊपर नाला,खजूर के पेड़ों में घोटाला,माघ मेला का ठीका चहेतों को दिया जा रहा था।शीतल पेय जल रोडवेज का बंद मिलता है।अधिकतर ठीकेदार कानपुर से आयात करके बुलाए गए।गौशाले में गाएं रोज मरती रहीं।भूसा खरीद में घोटाला,आजाद नगर पोखरे में घोटाले के कारण आज भी कार्य बंद है। सफाई कर्मियों के पीएफ में घोटाला,न्युक्ति में घोटाला, सफाई कर्मी खुद कर्मचारी रखें हैं।बाढ़ सामग्री बांटने में घोटाला,कूड़ा निस्तारण में शहर के चारो तरफ खुले में गिरा दिया जा रहा है। घाट के सुंदरीकरण के नाम पर कई लाख का घोटाला, फव्वारा कहां चला गया। वन विभाग के सामने बने कमर्शियल प्लेस में घोटाला,महरवा जोत में बने फ्लैट चहेतों में वितरित,किराए पर दिया गया।अभी हाल में हुए बारिश में कई मुहल्लो की दुर्दशा सोशल मीडिया पर छाया रहा।जल निकासी में घोटाला, पेयजल और स्वच्छता मिशन में जबरदस्त घोटाला, प्रतापनगर की स्थिति सुदूर गांव से बदतर है। बारिश के दिनों में आज भी नगर में नावों से लोग आ जा रहे हैं।नगर पालिका के सरकारी जमीनों को हथियाने में घोटाला, पुराने कूड़ा घर को आवास बना लिया गया नए कूड़ा घर के रास्ते में 04 महीने तक पानी भरा रहता है। उन्होंने कहा कि अखबारों का टेंडर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से प्रकाशित होने वाले अखबारों सहित चहेतों के अखबार में लाखों का धन लुटा दिया गया।दवा छिड़काव में घोटाला,ठंडी में तापने वाले लकड़ी में घोटाला सहित सभी क्षेत्रों में घोटाले का नया रिकार्ड बना है। उन्होंने कहा कि बांसी के सभ्य नागरिकों को फैसला करना होगा कि बहुआयामी लूट के साथ रहना पसंद करेंगे कि हैरिटेज टाउन बांसी को विकास के नए पथ पर पहुंचाएंगे।