सिद्धार्थनगर में पात्रों को आयुष्मान भारत का दिया गया गोल्डन कार्ड।

in #bansi2 years ago

IMG_20220924_072743.jpg
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में आयुष्मान भारत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड व योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान को आज 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 दिसंबर 2018 को किया गया था। इस योजना को लेकर उनकी मंशा थी कि देश के गरीब व लाचार लोग गंभीर बीमारियों में पैसे के अभाव में चिकित्सा से वंचित ना रहें, आज उनका सपना सच साबित हो रहा है। आज देश के सरकारी व चयनित प्राइवेट अस्पतालों में गंभीर से गंभीर बीमारियों में अपना इलाज आसानी से ही रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एसइसीसी 2011 की जनगणना के आधार तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत छुटे पात्र परिवारों को भी 2011 की जनगणना के आधार पर जोड़ा गया है। साथ ही अंत्योदय कार्ड धारक तथा पंजीकृत श्रमिकों को भी पात्रता सूची में जोड़ दिया गया है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति को पांच लाख तक के इलाज की सुविधा निःशुल्क मिलती है।
इस दौरान आयुष्मान भारत योजना जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 7,41,835 कार्ड बनने हैं, जिनमें मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत लाभार्थीओं की संख्या 93230 है। जबकि अभी तक 2,02,889 कार्ड बने हैं, जो कि कुल संख्या की 27 प्रतशित है। इस योजना के तहत जनपद में कुल 19 चिकित्सालय चयनित हैं, जहां अब तक 9062 लोगों ने 7,79,19,653 रुपए का इलाज कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सघन अभियान चलाकर पात्र परिवारों का निःशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है, साथ ही कैंप लगाकर लोगों को कार्ड बनाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके अग्रवाल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विमल द्विवेदी, डॉ. सीबी चौधरी, डॉ. ध्रुवचन्द चौधरी सहित योजना की जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह, डीजीएम आकाश मिश्रा, आरोग्य मित्र अनूप कुमार पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मान बहादुर व स्वागत, कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुति डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया।

Sort:  

Please like me bro