डुमरियागंज लोक सभा के सांसद जगदंबिका पाल ने पचमोहनी से तिघरा घाट मार्ग का किया शिलान्यास।

in #bansi2 years ago

IMG_20220914_174844.jpg
इटवा-सिद्धार्थनगर, जब से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से गांव व शहरो में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। उक्त बाते डुमरियागंज लोक सभा के सांसद जगदंबिका पाल ने कही व विकासखंड खुनियांव के पचमोहनी से दुबायल पाण्डेय तिघरा घाट मार्ग लगभग 331.64 लाख की लागत से ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से बनाई जा रही सड़क के शिलान्यास अवसर पर पचमोहनी चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार बनने के पहले उतर -प्रदेश व सिद्धार्थनगर जनपद की सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी मगर योगी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में सड़कों की जाल जाल बिछा दिया गया कोविड़ के समय 135 करोड लोगों को कोविड़ से बचाने के लिए 200 करोड़ लोगो को मुफ्त टीकाकरण कराकर लोगों की जान बचाने का कार्य किया गया कोविड़ के समय किसी व्यक्ति की भोजन के अभाव में जान न जाए उसके लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था कराई गयी वही भारत की अर्थव्यवस्था को भी दुनिया के सामने टाप पर रखकर प्रधानमंत्री ने भारत का लोहा मनवाया मौके पर मदन सिह, बालमुकुन्द पाण्डेय ,शैलेन्द्र ब्रिकम सिह, ओमप्रकाश पाण्डेय राधेश्याम गुप्ता राम निवास उपाध्याय, अखिलेश मौर्या, फतेह बहादुर सिंह, हदयराम पाठक,सूर्य प्रताप सिह,रामकुमार पाण्डेय गब्बू,फूलचन्द यादव ,अंखण्ड पाल सिह,नगेन्द यादव,गुडडू सिह,अमरेन्द्र सिह मनोज चौबे,हरिकेश पाडेय,आदि उपस्थित रहे।