बांकेबिहारी मंदिर हादसे पर सीएम योगी सख्त

मथुरा- बांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त दिखाई दे रहे हैं. मंदिर में हुए हादसे को लेकर एक जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. जांच समिति 15 दिन में हादसे की जांच कर आख्या देगी.
IMG-20220821-WA0013.jpg
जन्माष्टमी की देर रात्रि को बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय अधिक भीड़ होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी और मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोग घायल भी हुए थे. हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद आधिकारियों ने भी मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया था और आगे इस प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए रणनीति भी बनाई.

हादसे के समय मंदिर में मौजूद थे उच्च अधिकारी

बांकेबिहारी मंदिर में जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय जनपद के उच्च अधिकारी भी मंदिर में मौजूद थे. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी अभिषेक यादव और नगर आयुक्त अनुनय झा मंदिर की बालकनी से अपने परिजनों को दर्शन करा रहे थे और मंदिर में नीचे भारी भीड़ थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारी भीड़ के के चलते लोगों में भगदड़ मच गई और दो श्रदालुओं की जान चली गई.

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻

कॉपी पेस्ट करके लाइक ले रहे हो?