कर्नाटक के सीएम बोम्मई कोविड संक्रमित, सभी दौरे रद्द

in #bangluru2 years ago

बंगलुरू । देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है और लोगों से सावधानियां बरतने के लिए भी बोल रही है। इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोविड संक्रमित हो गए है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है।
बता दें, सीएम बोम्मई ने ट्विटर पर कहा, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हल्के लक्षण हैं और खुद को घर पर ही अलग-थलग कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।' मुख्यमंत्री का रिपोर्ट पॉजिटिव तब आया है, जब कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,042 नए कोविड मामले और दो मौतें दर्ज की गई। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,403 है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है। बेंगलुरु में 1,309 मामले सामने आए, जबकि 1,175 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। कुल सक्रिय मामले 8,338 हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है। बेलागवी जिले (110), धारवाड़ (96), मैसूरु (82), हसन (61) जिलों में बेंगलुरु शहर के बाद सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए। अब तक, कर्नाटक ने 11,66,46,496 कोविड वैक्सीन खुराक और 67,98,015 एहतियाती शॉट्स दिए हैं।