बांग्लादेश: तेल के दाम में लगी आग, पेट्रोल 52 और डीजल 42 फीसदी महंगा

bf8c7961-52e8-427f-babf-6e426b075bba.jpg

बांग्लादेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी के विरोध में लोग प्रदर्शन पर उतर आए हैं.

शुक्रवार को सरकार ने पेट्रोल के दाम 51.7 और डीजल के दाम 42. 5 फीसदी बढ़ा दिए.

इसके बाद देश भर के कई पेट्रोल पंपों पर हजारों लोग जमा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

हालांकि शुक्रवार को सरकार की ओर से दाम बढ़ाने के एलान से पहले सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल-पंपों की ओर चल पडे़ थे.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इससे वहां भारी अफरा-तफरी मच गई. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में इस भारी बढ़ोतरी से लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल की सप्लाई में आई दिक्कत का बांग्लादेश पर काफी असर पड़ा है.

बांग्लादेश में हाल के ऊर्जा संकट का असर बिजली की सप्लाई पर भी पड़ा है. देश के कुछ इलाकों में 13 घंटों तक बिजली कटौती करनी पड़ी है.

पिछले तीन महीनों के दौरान बांग्लादेश की मुद्रा टका की कीमत डॉलर के मुकाबले 20 फीसदी तक घट गई है.