बांग्लादेश में 50 फ़ीसदी तक बढ़े तेल के दाम, सड़कों पर हिंसक विरोध-प्रदर्शन

130ada6e-72d3-4b0e-94ec-46beb97eb6ff.jpg

बांग्लादेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी के बाद देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए.

शुक्रवार को सरकार ने पेट्रोल के दाम 51.7 फ़ीसदी और डीजल के दाम 42. 5 फ़ीसदी बढ़ा दिए थे. इसके बाद लोग गाड़ियां लेकर पेट्रोल-पंपों की ओर चल पड़े.

बांग्लादेश में हुआ विरोध प्रदर्शन इतना उग्र था कि कई शहरों में आगज़नी और पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

शनिवार को तेल के बढ़े हुए दाम लागू होने से पहले बड़ी संख्या में लोग देश भर के पेट्रोल पंपों पर पहुँच गए. पेट्रोल पंपों पर बड़ी-बड़ी लाइनें लग गईं और अफ़रातफ़री का माहौल बन गया.

इसे देखते हुए कुछ पेट्रोल पंपों ने पेट्रोल और डीज़ल की बिक्री बंद कर दी और उसके बाद विरोध प्रदर्शन भड़क उठे.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पेट्रोल-डीजल के दाम में इस भारी बढ़ोतरी से लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ा है.