सड़क पर सांड से टकराने पर व्यक्ति हुआ था घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर मे शुक्रवार रात दम तोड़ा

in #bangawan2 years ago

IMG-20221015-WA0039.jpg

अशफाक आलम गौरा चौकी
15.10.22 शनिवार

तिलकराम मौर्या घर से सामान लेने के लिए गौरा चौकी बाजार आ रहे थे कि रास्ते में गौरा चौकी से सादुल्लाह नगर रोड पर आयशा पब्लिक स्कूल के पास सांड के हमले में घायल हो गए थे जिनका लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार रात में उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया

तिलकराम उम्र लगभग 40 वर्ष बुधवार शाम को बनगवा बाजार में सब्जी बेचकर घर गया , घर से करवा चौथ का सामान लेने के लिए वह गौरा चौकी बाजार जा रहा था l गौरा चौकी बाजार से थोड़ा पहले ग्राम पंचायत गाजीपुर आयशा पब्लिक स्कूल के पास रात लगभग 8:30 बजे जानवरों का झुंड रोड पर खड़ा था इसी बीच टीवीएस विक्की मोटरसाइकिल से रोड पार करते समय सांड की चपेट में आ गया जहां वह बुरी तरह घायल हो गया l घायल होने के उपरांत रोड पर पड़ा देख राहगीरों ने आयशा मेडिकल सेंटर पहुंचाया लेकिन वहां के डॉक्टर ने सीएचसी बुककनपुर रिफर कर दिया सीएचसी बुक कानपुर से गोंडा जिला अस्पताल रिफर किया गया और वहां से लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर ले जाया गया l लखनऊ ट्रामा सेंटर में 2 दिनों से इलाज चल रहा था लखनऊ ट्रामा सेंटर में शुक्रवार रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई l

मृतक तिलकराम मौर्य पुत्र राम सदल मौर्य ग्राम पंचायत बनगवा के ग्राम सभा के तिल खोरिया का निवासी था मृतक का परिवार पत्नी सहित दो लड़के और दो लड़कियां हैं जिनका भरण पोषण करने के लिए वह बाजार बाजार चलकर सब्जी बेचता था और उसी से घर का खर्चा चलाता था

भाजपा मंडल महामंत्री सूर्यभान गुप्ता ने गरीब परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है और छुट्टा जानवरों से निजात के लिए प्रशासन से गौशाला बनवाने की मांग की है जानवरों की समस्या कई सालों से क्षेत्र में बनी हुई है कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत गाजीपुर में छुट्टा सांड ने रात में एक आदमी पर हमला करके घायल कर दिया था

Screenshot_20221015-172436_WhatsApp.jpg