नगरीय निकाय चुनाव की जंग गाजे बाजे के साथ आये फार्म भरने

उमरिया नगर पालिका के लिए हो रहे चुनाव के लिए आज 24 प्रत्याशी भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की तादात में 144 धारा का उल्लंघन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किए ऐसा नही नजर आया कि प्रत्याशी के दम पर चुनाव होगा इनकी हालत देख कर तो साफ हो गया कि सभी लोग पार्टी के दम पर चुनाव लड़ेंगे। वार्ड क्रमांक 7 की प्रत्याशी कुमकुम छतवानी जो कि नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी भी करेंगी उनसे जब पूंछा गया कि जनता के बीच किस मुद्दे को लेकर जाएंगी तो उनके मुंह से आवाज ही नही निकली, वहीं जब वार्ड क्रमांक 19 की प्रत्याशी पूर्णिमा दुबे से पूंछा गया तो कहीं कि हम वार्ड में वह काम करेंगे जो अभी तक नही हुए हैं हमारे वार्ड का विकास नही हुआ है और वार्ड क्रमांक 14 के प्रत्याशी विष्णू भारती से पूछा गया तो विष्णु भारती का जवाब रहा हम अपने वार्ड में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे जब यह पूछा गया कि आप तो अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं और भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से विकास की ही बात कर रही है क्या अभी विकास नहीं हुआ है तो विष्णु भारती बगले झांकने लगे उनके बाद से साफ हो गया कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल लूट किया है अब आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि यह प्रत्याशी यदि चुनाव जीत गए तो क्या करेंगेScreenshot_2022-06-17-23-04-56-29_e5d3893ac03954c6bb675ef2555b879b.jpg

Sort:  

गरीबों का पैसा सांठगांठ से खा लिया क्या कहदें जनता भी चुनाव आने पर सब भूल जाती है,