भाजपा में मची अंतरकलह नेताओं पर पैसे लेकर बी फार्म में नाम बदलने का आरोप

Screenshot_2022-06-23-21-55-06-09_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
उमरिया नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में अंतर कलह साफ साफ दिखाई देने लगी है, प्रत्याशी की घोषणा के बाद फार्म बी में दूसरे उम्मीदवार का नाम भरने के बाद से जिला भाजपा में भूचाल मच गया, भाजपा की कद्दावर नेता व पूर्व महिला जिलाध्यक्ष सुधा द्विवेदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे सहित अन्य नेताओं पर पैसे लेकर टिकट वितरण का आरोप लगाया है और कहा है कि अब उमरिया की भाजपा को जुझारु नही दुधारु नेताओं की जरूरत है।
उमरिया जिले की नगर पालिका परिषद के 24 वार्डो का चुनाव होना है, जिसके तहत भाजपा ने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सूची जारी कर दिया था और उनको टिकट दे दिया, जिसमें वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रश्मि द्विवेदी ने फार्म भी भरा मगर कल अंतिम दिन के बाद फार्म बी में खेल करते हुए दीपक छत्तवानी की पत्नी कुमकुम छत्तवानी को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बना दिया गया, जिसको लेकर जिला भाजपा संगठन पर गंभीर आरोप लगे॥ रश्मि द्विवेदी ने कहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे को दीपक छत्तवानी ने पैसे देकर बी फार्म में वाईटनर लगाकर कुमकुम छत्तवानी को भाजपा से चुनाव लड़वाया जा रहा है, जबकि भाजपा ने जो प्रत्याशियों की सूची जारी किया था उसमें रश्मि द्विव का नाम था, बड़ी बात तो यह रही कि रश्मि द्विवेदी निजी स्कूल में शिक्षिका रही और वहां से रिजाइन कर भाजपा के कहने पर चुनाव मैदान में आई, लेकिन भजपा के नेताओं ने अपना चाल चरित्र और चेहरा दिखा दिया। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि जिस नेता को खुद प्रदेश के मुखिया ने उमरिया स्टेडियम में अपने मंच से नीचे उतार दिया था, साथ ही उसी नेता के ऊपर भूमाफिया होने, श्मशान की भूमि हड़पने, उमरार नदी में अतिक्रमण करने के आरोप लग चुके हैं उसी नेता की पत्नी को भाजपा ने वार्ड क्रमांक 16 से अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि यदि धोखे से ऐसे लोग जीत गए तो नगर को ही बेच देंगे, इतना ही नही रश्मि द्विवेदी ने आरोप लगाया कि मेरे पास जिले के वरिष्ट नेता 5 लाख रुपये का ऑफर लेकर आये थे और मैने ठुकरा दिया इसीलिए अब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूँ। इन हालातों को देख कर अब नगर की जनता को ही निर्णय करना चाहिए।Screenshot_2022-06-23-21-54-37-31_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
Screenshot_2022-06-23-21-53-07-32_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg