खबर छपी तो बिलबिला गये ठेकेदार पैकारी के आरोपी को बनाया फरियादी

उमरिया - वैसे तो जिले भर के कोने कोने में अवैध शराब के ठीहे दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे है, लेकिन जब बात जिला मुख्यालय में बिक रही अवैध शराब की हो तो फिर क्या कहेगें। चौपाटी के सामने शराब दुकान से मोटरसाइकिल के सहारे पूरे शहर और वार्डों सहित आसपास के गांवों में अवैध शराब की तस्करी कराई जाती है, इस बात को लेकर पत्रकारों ने खबरों का प्रकाशन भी किया, जिस पर पुलिस ने सूचना पर लगातार दो दिनों तक मय वाहन और अवैध शराब पकड़ते हुए अपराध क्रमांक 508/22 पर धारा 34(ए) आरोपी लक्षमण साकेत पिता नाथू साकेत एवं उग्रसेन पाल पिता प्रयाग पाल दोनो निवासी कौशल गुप्ता का किराये का माकान शारदा कालोनी उमरिया से 140 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 8400/ रुपये डीलक्स मोटर सायकल काले रग की एमपी17एमटी 1127 कीमती 35000/ रुपये कुल 43400/ रुपये की जप्ती कर अवैध शराब परिवहन करते पाए जाने पर मामला कायम कर लिया। जिससे बिलबिलाये ठेकेदार ने अपने उसी कर्मचारी से पत्रकार के ऊपर झूठा केस पुलिस के पास दर्ज करवा दिया और तमाम धाराओं के तहत एसटीएससी भी कायम करा दिया।

फरियादी खुद है आरोपी
शहर में हो रही शराब की अवैध पैकारी को लेकर पत्रकारों ने जब मुहिम छेड़ी तो उल्टा पत्रकार के ऊपर ही मामला बना दिया गया, जबकि फरियादी के ऊपर पुलिस ने 140 पाव देशी शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। खबर छपने और शराब पैकारी के पकड़े जाने के कारण गुस्साये ठेकेदार ने पत्रकारों को ही दबाने की भरपूर कोशिश की है।IMG-20220810-WA0002.jpg