कब होगा नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन )

नगर पालिका उमरिया, नगर पारिषद मानपुर, नौरोजाबाद तथा चंदिया में सम्मिलन की तिथि जारी
उमरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका , नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन ) कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका उमरिया, नगर परिषद मानपुर में 10 अगस्त को एवं नगर परिषद नौरोजाबाद तथा चंदिया में सम्मिलन की कार्यवाही 8 अगस्त को संपादित की जाएगी। सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु नगरीय निकायवार अधिकारियों को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन कराए जाने हेतु सक्षम अधिकारी नियुक्त किए गए है।
नगर पालिका परिषद उमरिया में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के निर्वाचन (सम्मिलन) की कार्यवाही 10 अगस्त को सामुदायिक भवन उमरिया में प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की जाएगी, उनके साथ सतीश सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़ भी उपस्थित रहेंगे।
नगर परिषद मानपुर में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के निर्वाचन (सम्मिलन) की कार्यवाही 10 अगस्त को कार्यालय नगर परिषद मानपुर में प्रातः 10.30 बजे से सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में की जाएगी, उनके साथ राजेश पारस नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह नगर परिषद नौरोजाबाद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन (सम्मिलन) की कार्यवाही 8 अगस्त को जोहिला भवन नौरोजाबाद में प्रातः 10.30 बजे से अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की अध्यक्षता में की जाएगी, उनके साथ रमेश परमार तहसीलदार पाली भी उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार नगर परिषद चंदिया में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन (सम्मिलन) की कार्यवाही 8 अगस्त को टाउन हाल चंदिया में प्रातः 10.30 बजे से सुश्री नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली की अध्यक्षता में की जाएगी, उनके साथ बृंदेश पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि संबंधित तिथियों को संबंधित अधिकारी उपस्थित होकर मप्र नगर पालिका अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 2019 के नियम 3 के अनुसार सम्मिलन की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।Screenshot_2022-08-03-21-38-44-80_e5d3893ac03954c6bb675ef2555b879b.jpg