सचिव ने मांगा पैसा नही दिए तो प्रधानमंत्री आवास सूची से काट दिया नाम

Screenshot_2022-06-15-22-24-11-76_e5d3893ac03954c6bb675ef2555b879b.jpg
उमरिया जिले के हर्राडांड का रहने वाला अधेड़ जिले के कलेक्टर के पास आया गुहार लगाने। ग्राम हर्राडांड निवासी प्रतापी बैगा ने ग्राम पंचायत हर्रवाह के सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारा नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में था और सचिव ने हम से पैसा मांगा हमारे पास पैसा न होने के कारण हम उसको पैसा नहीं दे पाए जिससे हमारा नाम काट दिया गया हम कलेक्टर साहब के पास आए हैं कि हम को प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाए ताकि हम अपने बच्चों के साथ उस मकान में रह सकें हमारे पास रहने को ठीक से मकान भी नहीं है गौरतलब है कि जिले में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन रोज कहीं ना कहीं से कोई न कोई पीड़ित सचिव रोजगार सहायक की शिकायत लेकर जिले के कलेक्टर के पास पहुंचता ही रहता है जिसको देखकर सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं ऐसे में सुशासन का दावा मात्र कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रहा है

Sort:  

Har jagah wahi hal h iski jach kar dosiyo ke upar karwahi honi chahiye

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍

साथ चलो, मिलकर चलो, मंज़िल तक पहुंच जाएंगे।