मीटर रीडिंग की हो जांच तो खुलेगी कलई

in #balrampur2 years ago

मीटर रीडिंग की हो जांच तो खुलेगी कलई

यादि हुई जांच तो सम्बधितों पर गिरेगी गाज

बलरामपुर/उतरौला:21_04_2022-electricity_consumers_22647134.jpg जहां एक तरफ विद्युत विभाग घाटे से उबरने के लिए तरह तरह का स्कीम चला कर उपभोक्ताओं से विद्युत बकाया जमा करवाने का कार्य कर रहा है जिससे घाटा पूरा हो सके और विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अपना विद्युत बकाया जमा किया जा सके लेकिन मीटर रीडर एक ही लोकेशन पर बैठ कर फर्जी तरीके से विद्युत बिलों को निकालने का कार्य कर रहें हैं जिससे उपभोक्ताओं के मीटरों में बैलेंस बचा रहता जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आप की जानकारी के लिए बताते चलें कि मीटर रीडिंग के लिए एक कम्पनी को जिम्मेदारी दी गई है जिसके द्वारा स्वयं अपने कर्मचारियों से मीटर रीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है बता दें कि अगया बुर्जुग, कुटकुट पुरवा के ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की कभी भी मीटर से निकालें गये बिजली बिलों का रीडिंग मैच नहीं करता और मीटर बैलेंस बताता है।यादि निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आयेगी इसी क्रम के चलते यादि अधिक्षण अभियंता एसी की माने तो जांच करवाकर कर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।