एसएसबी नौवी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

in #balrampur2 years ago

बलरामपुर । इंडोनेपाल बार्डर के एसएसबी नौवीं वाहिनी खंगरानाका द्वारा ग्राम पंचायत
हसनापुर के मजरा मुरहा गांव के विद्यालय मे शुक्रवार सुबह निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

IMG-20220715-WA0119.jpg

जिसमें डॉ डोल्ती तशलीमा ने बताया कि जिला मुख्यालय से चलकर एसएसबी नौवीं वाहिनी टीम द्वारा सीमा खंगरानाका के क्षेत्रीय गांव हसनापुर,मुरहा गांव के विद्यालय में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक्टरों की टीम ने 250 महिला,पुरुष, तथा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।नौवीं वाहिनी एसएसबी खंगरानाका के सौजन्य से जनकल्याण मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महिला सहायक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डोल्टी तशलीमा व डी कम्पनी खंगरानाका
प्रभारी सुभाषचंद्र घोष,एएसआई नेगी,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,आ सूचना प्रभारी मनोजकुमार दुबे,नितिन सर्वेश व अन्य के सहयोग से चिकित्सीय परीक्षण, परामर्श व निःशुल्क दवाएं दी गईं। इस दौरान हसनापुर के ग्राम प्रधान शेषराम यादव तथा आसपास गांवो के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।IMG-20220715-WA0118.jpg

Sort:  

Good 👍