बलरामपुर उत्तर प्रदेश

in #balrampur2 years ago

बलरामपुर-: जनपद के पचपेड़वा नगर क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं प्रधानाचार्य शिव बहादुर शास्त्री के अथक प्रयास तथा शिशु विद्या मंदिर से संबंधित रमवापुर और विजयनगर गैसड़ी के साथ गायत्री विद्या मंदिर के भैया बहनों ने तिरंगा पथ संचलन में सहभाग किया।

IMG-20220813-WA0050.jpg
छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा पचपेड़वा नगर थाना से चलकर पुरानी बाजार होते हुए नई बाजार पीपल चौराहा से मारवाड़ी मोहल्ला और शिशु मंदिर विद्यालय आकर तिरंगा यात्रा समापन किया गया।
तिरंगा यात्रा में स्कूली बैंड घोष दल को बजाकर परेड मार्च की भांति अनुशासन युक्त तिरंगा पथ संचलन में झांकियों के द्वारा भारत माता, झांसी की रानी और शिवाजी तथा भगवान महादेव की झांकी भी निकाली गई ।पर्याप्त अंतर सीधी लाइन के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों साथ-साथ डीजे पर राष्ट्रभक्ति के गीत के साथ और पचपेड़वा प्रशासन परिवार थाना अध्यक्ष आलोक जी तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से चल रहे तिरंगा पथ संचलन पर नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा हुई एवं छोटे छोटे बच्चों को जलपान की व्यवस्था के साथ सरस्वती शिशु मंदिर पचपेड़वा के भैया बहनों के तिरंगा पथ संचलन में लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज और फजले रहमानिया तथा जेसआई पब्लिक स्कूल के स्कूल के बच्चों ने भी सहभाग किया । छात्राओं के अभिभावकों द्वारा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपरांत राष्ट्रध्वज को सम्मानित तरीके से संग्रह करने की भी अपील हुई ।IMG-20220813-WA0051.jpg