बलरामपुर उत्तर प्रदेश

in #balrampur2 years ago

पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में छात्र छात्राओं को कला क्राफ्ट अभिनव द्वारा फल सब्जियों के बारे में कराया गया अवगत।

IMG-20220911-WA0002.jpg

बलरामपुर-: जनपद मुख्यालय के विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों को फल, सब्जियों तथा जलीय जीव जंतुओं की पहचान कराई गई तथा उनके विषय में जानकारी दी गई । वही विद्यालय में नन्हे-मुन्हे बच्चों को अध्यापकों अध्यापिकाओं द्वारा फल, सब्जी एवं जलीय जन्तुओं का कला एवं क्राफ्ट तथा अभिनय द्वारा पहचान कराया गया। वही इस दौरान कक्षा-नर्सरी की अध्यापिका पूनम चौहान के नेतृत्व में अभ्युदय सिंह ने (आम), तुलसी-(स्ट्राबेरी), देवांसी त्रिपाठी-(आरेंज), परिसा गुप्ता (संतरा), उत्कृष्ट सिद्धार्थ, (आम), फाजिया (सेब), रीत शुक्ला (केला), श्रेष्ठ शुक्ला (अंगूर) आज के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत करा गाया। वही इस क्रम में कक्षा-एल0के0जी0 की अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में काव्या एंव आराध्या यादव ने (टमाटर), अक्षत श्रीवास्तव (बैंगन), आयशा (प्याज), अनघा एवं अक्ष (बैगन), प्रेणा (भिण्डी), सर्वानी (गाजर), अस्तुति (बैगन), हलाता जेहरा (तरबूज), आर्दश एवं देवांश (बैगन) आज के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराया। और इसी क्रम में कक्षा-यू0के0जी0 की अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयजा खान (मरमेड), जरीन खान (पेनग्यून), सक्षम सिंह (फिश), अतिन्द्र मिश्रा (स्टार फिश), दृश्या मिश्रा (गोल्ड फिश) आदि बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर फैन्सी ड्रेंस एवं क्राफ्ट वर्क से सजी हुयी मनमोहक गीतों पर अभिनय करते हुए नृत्य किया और अपना परिचय दिया।
IMG-20220911-WA0000.jpg

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को सामूहिक रूप से फल, सब्जी एवं जलीय जन्तुओं का कला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की प्रशंसा की तथा साथ यह भी बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सभी बच्चों को फल, सब्जी एवं जलीय जन्तुओं के बारे मे विशेष जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही उनकी कक्षा की अध्यापक अध्यापिकाओं की भी सराहना की । उन्होंने बताया कि प्राइमरी के बच्चों को इस कार्यक्रम से खेल तथा गीत के माध्यम से बहुत सी जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।