बलरामपुर उत्तर प्रदेश

in #balrampur2 years ago (edited)

पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस*

विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ निकाली फेरी प्रभात

देश को अंग्रेजो की गुलामी से निजात दिलाने वाले अमर शहीदों के आदर्शों को करें आत्मसात- एम.पी. तिवारी विद्यालय प्रबंधक निदेशक

बलरामपुर- जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बड़े धूमधाम से जनपद की प्रत्येक कार्यालय एवं प्रत्येक विद्यालयों में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वही जनपद मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आजादी के दीवाने अमर शहीदों को याद किया और लोगों को जागरूक करने के लिए नगर क्षेत्र में विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापक द्वारा भ्रमण देश के वीर शहीदों और अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक किया ,वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन निदेशक डॉक्टर एम.पी. तिवारी द्वारा विद्यालय में भव्य आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया इस आयोजन के दौरान विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं और अभिभावक भी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक निदेशक डॉक्टर एम.पी. तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं को आजादी के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों जवानों के विषय में अवगत कराया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर आजादी के अमर शहीदों को याद किया ।वहीं विद्यालय प्रबंधन निदेशक डॉक्टर एम.पी. तिवारी ने आयोजन के दौरान कहा कि हमें अपने देश के वीर शहीदों के विचारों को आत्मसात करना चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए उन्हीं की बदौलत आज हम अमन चैन से आजादी से रह रहे हैं।