बलरामपुर उत्तर प्रदेश

in #balrampur2 years ago

हाकी के मशहूर जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस का किया गया आयोजन ।
IMG-20220829-WA0101.jpg
विद्यालय में नन्ही छात्रों द्वारा खेल में किया गया प्रतिभाग।
विद्यालय के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा दो और कक्षा 4 के छात्र रहे अव्वल।
IMG-20220829-WA0099.jpg

बलरामपुर-: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल में " राष्ट्रीय खेल दिवस "के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया इस आयोजन के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लिया और विद्यालय के 50 मीटर की दौड़ में तमाम छात्र शामिल हुए । तथा कक्षा 4 के छात्र अथर्व का प्रथम स्थान , कक्षा 2 के छात्र अवतार का द्वितीय स्थान एवं कक्षा 4 के छात्र युवराज का तृतीय स्थान रहा, इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 के छात्र रितुल आनंद, कुमुद, सौभाग्या, वंशिका, निखिल कक्षा 4 के छात्र अमंग ,अरिहंत रूद्र कश्यप कक्षा 5 के छात्र गौरव, ऋषभ कश्यप ,शिवाय, तेजस्व , बाधा कूद में कक्षा 4 की गौरी प्रथम सृष्टि द्वितीय व सानवी तृतीय रही उसी जगह शू लेस रेस में रितिका प्रथम सौम्या, द्वितीय, तान्या तृतीय रही। उसी जगह शू लेस में सुशांत प्रथम अविरल द्वितीय , जयेश प्रताप सिंह तृतीय रहे। डबल क्रॉस जंप में अयान प्रथम, कुशाग्र द्वितीय आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।
IMG-20220829-WA0100.jpg
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सबसे जरूरी है कि व्यायाम करें, खेलों में अभिरुचि दिखाएं , जिससे भविष्य में कोविड-19 जैसी बीमारियों से दूर रहा जा सके, स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है बच्चों को पौष्टिक भोजन करना चाहिए ,जंक फूड से दूर रहना चाहिए , तभी बच्चों का संपूर्ण विकास हो सकेगा। योग के साथ-साथ बच्चों को ध्यान लगाकर के मन को एकाग्र चित्त करना भी अति आवश्यकता है, बच्चों को बताया की किस प्रकार खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, अच्छा खिलाड़ी भी देश के लिए मेडल लॉक करके अपने राष्ट्रध्वज को ऊंचा कर सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं शिखा सिंह ,मनीषा सिंह, सायमा शेख , प्रिया तिवारी, , संध्या गुप्ता, नेहा मिश्रा भी उपस्थित रही।
IMG-20220829-WA0098.jpg