शिविर लगाकर हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को किया जा रहा है लाभान्वित

in #balrampur2 years ago

बलरामपुर जिले में 1652890157822_Photo (2).jpegमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा मिशन कर्तव्य के तहत् राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं को शत्-प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के समस्त विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कलस्टरवार शिविर का आयोजन कर एक ही छत के नीचे शासन की समस्त सेवाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अब तक जिले में 148 हितग्राहियों का खाते से आधार लिंक, 05 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 105 आधार कार्ड, 537 ई-श्रम कार्ड तथा 35 ई-केवाईसी सत्यापन कार्य किया गया। विकासखण्ड बलरामपुर में सेक्टर पाढ़ी एवं सरगढ़ी में आयोजित शिविर में 89 हितग्राहियों का बैंक से आधार लिंक, 04 आयुषमान कार्ड, 48 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 14 ई-श्रम कार्ड तथा 02 ई-केवाईसी, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अंतर्गत कामेश्वरनगर एवं कुशफर आयोजित शिविर में 07 हितग्राहियों का बैंक से आधार लिंक, 19 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 02 ई-श्रम कार्ड तथा 13 ई-केवाईसी, विकासखण्ड वाड्रफनगर के कोगवार में आयोजित शिविर में 30 हितग्राहियों का बैंक से आधार लिंक, 01 आयुष्मान कार्ड, 13 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड तथा 02 ई-केवाईसी का सत्यापन कार्य किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के डीपाडीहखुर्द में 14 हितग्राहियों का बैंक से आधार लिंक, 44 ई-श्रम कार्ड तथा 19 हितग्राहियों का ई-केवाईसी बनाया गया। विकासखण्ड कुसमी के शिविर में 08 हितग्राहियों का बैंक से आधार लिंक, 25 हितग्राहियों का आधार कार्ड तथा 476 हितग्राहियों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया।