धान के फसल के पूर्व यूरिया खाद के बिचौलिए सक्रिय

in #balrampur2 years ago

IMG_20220523_195550.jpgबलरामपुर जिले में बरसात के मौसम से पूर्व ही खाद की विचोलियां सक्रिय हो चुके है। वही खाद की कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है। जिले के त्रिकुंडा पुलिस ने अवैध रूप से खाद के परिवहन कर रहे दो पिकअप वाहन को खाद के साथ जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक दोनों पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश से यूरिया लेकर छत्तीसगढ़ ला रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध तरीके से खाद का परिवहन हो रहा है। Screenshot_2022_0523_195504.jpg

सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों पिकअप वाहन को रोकर जांच की गई जांच के दौरान पुलिस को दोनों पिकअप वाहन से 130 बोरी यूरिया खाद जप्त करने में सफलता हासिल हुई है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग खाद कालाबाजारी को रोकने को लेकर जिले के पुलिस को सतर्क और सजग रहने की बात कही है। वह खाद परिवहन कार्य वाहन चालकों पर कार्यवाही करने में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने एक एस आई को लाइन अटैच कर दिया है।IMG_20220523_195610.jpg

Sort:  

investigation honi chahiye