ओबीसी महासभा की बैठक सम्पन्न

in #balrampur2 years ago

IMG-20220523-WA0048.jpg बलरामपुर जिले के रामानुजगंज आमंत्रण धर्मशाला में ओबीसी महासभा की बैठक ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता रोनियार समाज के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता आढ़त, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता राजेंद्र गुप्ता, रोनियार समाज नगर अध्यक्ष स्नेह लता गुप्ता के उपस्थिति में स्थानीय आमंत्रण धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें समाज की एकजुटता एवं संगठन विस्तार के संबंध में चर्चा की गई। वही सर्वसम्मति से ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष पद पर आशीष गुप्ता की नियुक्ति हुई। ओबीसी महासभा के बैठक का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम सब पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ शासन को न्याय करने की आवश्यकता है हम सबकी मांगों पर सरकार को गंभीरता से विचारIMG-20220523-WA0044.jpg

करते हुए उसे पूरा करने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। जब जनसंख्या गणना हो उसमें पिछड़ा वर्ग के लोगों की भी जनसंख्या की गणनाकरानी चाहिए सन 1931 में पहली बार पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जनगणना हुई थी उस समय हम सब की आबादी52 प्रतिशत थी परंतु वह आजIMG-20220523-WA0051.jpg

बहुत बढ़ गई है। सरकार जब भी जनगणना कराएं तो आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और ओबीसी फार्म में अपना दर्ज करवाएं अगर ओबीसी इलावा कुछ भी कलम भरते हैं तो कृपया ना करें क्योंकि हमारी जनगणना अनुसार स्थिति छत्तीसगढ़ शासन के पास नहीं है जिसके कारण छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 26% आरक्षण देने की बात कही गई थी जिसके विरोध में हाई कोर्ट से स्टे ले लिया गया था तब से अब तक यह मामला पेंडिंग है हाई कोर्ट न्यायालय में ओबीसी महासभा बैठक के संयोजक आशीष गुप्ता ने कहा कि यह अभी शुरूआत है हम लोगों अपने हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे। हम सब को एकजुट होकर अपनी बात रखने की आवश्यकता है। बैठक को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग महासभा को मजबूत बनाए जाने की बात कही गई ।