दुर्गा पूजा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।

in #balram2 years ago

IMG-20220919-WA0149.jpg

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के दुर्गा पूजा दशहरा महोत्सव मीटिंग का यह परंपरा पूर्व चेयरमैन जावेद हसन द्वारा होती आ रही है,प्रतिनिधि शाबान अली

बलरामपुर आदर्श नगर पालिका में दुर्गा पूजा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया

IMG-20220919-WA0151.jpg

नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रांगण में दुर्गा पूजा दशहरा महोत्सव की मीटिंग में अधिशाषी अधिकारी डॉ देवेंन्द्र श्रीवास्तव ने मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया

जनपद बलरामपुर आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा द्वारा दुर्गा पूजा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग नगर पालिका परिषद बलरामपुर में आहूत की गई मीटिंग मे मुख्य अतिथि गेल्हापुर उदासीन बृजा नंन्द महाराज,सभा के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी अतिथि गण मे राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान,पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भैया,विजय गुप्ता कमलापुरी,आचार्य राधेश्याम गुप्ता,कृष्ण गोपाल गुप्ता, बलरामपुर सीओ सिटी दरवेश कुमार,नगर कोतवाल संजय दुबे,व नहर बालागंज वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शान मोहम्मद ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश आदि को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली,अधिशाषी अधिकारी डॉ देवेंन्द्र श्रीवास्तव व सभासद द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया गया तदुपरांत कमेटी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर पालिका के सभी सभासद गण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने दुर्गा पूजा दशहरा पर्व से पूर्व मीटिंग बुलाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की यह परंपरा पूर्व चेयरमैन जावेद हसन द्वारा होती आ रही है जिसमें सभी धर्मों के पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग कर के राय मुशायरा कर के सभी पर्व नवदुर्गा पूजा पर्व प्रारंभ होने से दशहरा पर्व तक सभी प्रतिमा स्थल के आसपास तथा बिजलीपुर मंदिर के प्रांगण की सफाई तथा चूने का छिड़काव प्रतिदिन कराया जाएगा तथा प्रातः 3:00 बजे से जलापूर्ति पालिका द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी जिसमे अधिशाषी अधिकारी डॉ देवेंन्द्र श्रीवास्तव ने मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया मंच का संचालन राधेश्याम एडवोकेट ने किया इस अवसर पर प्रतिनिधि व सभासद में शानू खान,सुभाष पाठक,ध्रुव चौधरी शफीक अहमद,पुनीत मिश्रा अंशु,शमशाद,विनोद गिरी राघवेंद्र कांन्त सिंह,संजय मिश्रा शान मोहम्मद,नजीर राईनी मोहम्मद वकील अंसारी, श्रद्धानन्द सिंह सेमी,नईम व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी बलरामपुर,राजू अग्रवाल लकी गुप्ता कमलापुरी अमरीश शुक्ल,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी तुलसीश दूबे,भानु तिवारी,संजय साहू,विक्कू तिवारी अतुल त्रिपाठी,राजेश सक्सेना, शैलेंद्र कुमार आर्य,रामेश्वर यादव अरविंद सिंह,अजय पांडे,अजय कसेरा अतीक अहमद राधेश्याम यादव आदि कर्मचारीगण के लोग मिटिंग मे मौजूद रहे।