मोदी के मन की बात सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं ने

in #balotra2 years ago

बालोतरा- हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली मन की बात को सुनने का कार्यक्रम नगर के बूथ क्रमांक 86 पर आयोजित किया गया नगर उपाध्यक्ष राजेशपुरी ने बताया कि मन की बात के 89 वे संस्करण को सुनने का कार्यक्रम नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान पीएम मोदी ने स्टार्ट अप को लेकर कहा कि देश को स्टार्टअप से नई दिशा मिल रही है. साथ ही कहा कि आगे स्टार्टअप से नई उड़ान देखने को मिलेगी। देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बेहतरीन काम कर रही हैं। वह तंजावुर डॉल समेत खिलौने और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बना रही हैं। इससे महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है। पीएम ने लोगों से अपील की कि सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा दें।इससे आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के जोशीमठ की रहने वाली छात्रा कल्पना का उदाहरण दिया। कहा कि कल्पना ने हाल ही में कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा पास की है। कल्पना को कन्नड़ नहीं आती थी, लेकिन कल्पना ने 3 महीने में कन्नड़ सीख ली। कल्पना को पहले टीबी की बीमारी हुई थी।इतना ही नहीं, जब वह तीसरी कक्षा में थी, तब उनकी आंखों की रौशनी भी चली गई थी। इससे एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मजबूती मिलती है।आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में चर्चा की व आमजन से इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया व इसे अपने नित्य कर्म में लागू करने की बात कही उन्होंने पिछले दिनों अपनी जापान यात्रा का भी जिक्र किया । साथ ही समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहे समाजसेवियों का भी धन्यवाद किया उन्होंने आंध्रप्रदेश के रामपाल रेड्डी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद अपनी सारी कमाई बेटियों की पढ़ाई के लिए दान कर दी वही एक पूर्व सैनिक ने भी गांव में पानी के लिए अपनी कमाई को उसमे दान कर दी इस दौरान उन्होंने सभी से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता झूमरलाल सार्जेंट पूर्व पालिकाध्यक्ष पारसमल भंडारी जिला मंत्री खेताराम प्रजापत गोपाल पारीक त्रिलोक माली शक्ति केंद्र संयोजक अम्बादान रावल कन्हैयालाल चण्डक हितेश पटेल दुर्गसिंह राजपुरोहित पार्षद बाबूलाल चौधरी नगराज प्रजापत कृष्णा बौराणा मिश्रीमल सुथार भीमाराम खत्री नेमीचंद सोनी मंशाराम सुथार उत्तम परिहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।IMG-20220529-WA0018 (1).jpg

Sort:  

Good job