समाज और राष्ट्र की सेवा में अवश्य योगदान करें : डॉ ललित के पंवार

in #balotra2 years ago

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ललित के पंवार ने भारत जैन महामंडल बालोतरा द्वारा मुनि श्री मोहजीत कुमार जी के सानिध्य में ज्ञान चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ने विशेष उद्धबोधन में फरमाया कि व्यक्ति का निर्माण समाज से ही होता है । हम अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाये सदैव इसका प्रयास करना चाहिए। जीवन में अणुव्रत के नियमों को अपनाकर हम श्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। आचार्य तुलसी और महाप्रज्ञ के जीवन से हम खूब सीख सकते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पवार ने कहा कि जीवन मे धर्म का खूब महत्व है। हम छोटे छोटे कार्यों से भी समाज और राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर आयोजित होने वाले ब्लड कैम्प (रक्त दान) शिविर की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि यह समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य है रक्त दान महा दान विशिष्ठ तरह का महत्वपूर्ण दान है। हमारे प्रयास से किसी के जीवन की रक्षा हो, वो कार्य श्रेष्ठ होता है। कार्यक्रम का संयोजक भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष अणुव्रत सेवी ओमप्रकाश बांठिया ने स्वागत भाषण में भारत जैन महामंडल राष्ट्रीय स्तर पर एकता, संगठन तथा अणुव्रत आंदोलन की जानकारी प्रदान की। । तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल ने आभार ज्ञापित किया एवम साहित्य द्वारा सम्मान किया। तेरापंथ युवक परिषद मंत्री ने रक्त दान अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व अतिरिक पुलिस अधीक्षक दामोदर व्यास, तेरापंथ सभा मंत्री महेंद्र वैद,सहमंत्री मोहनलाल बाफना,महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा,तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल,, भारत जैन महामंडल सचिव महेंद्र चोपड़ा , जवेरीलाल मेहता,गौतम चंद दांती, धर्मेश चोपड़ा, शांतिलाल हुंडिया, अरविंद सालेचा, के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।