प्लास्टिक प्रदूषण जैसे भयावह दानव का सामना करने की आवश्यकता है-सुधा जैन

in #balotra2 years ago

जसोल-श्रीमती सुआदेवी भंसाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में संचालित हो रहे समाज सेवा शिविर के दौरान आज शिविरार्थी स्वयंसेविकाओं ने शिविर प्रभारी एवं दल प्रभारी के निर्देशन में प्लास्टिक प्रदूषण की भयावहता को लेकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए एक रैली का आयोजन किया। रैली में स्वयंसेविकाओ के हाथों में नारे लिखी तख्तियां यथा प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ, प्लास्टिक हटाए जीवन बचाएं -धरती को स्वच्छ बनाएं, कदम कदम से प्लास्टिक हटाए जा धरती को स्वर्ग बनाए जा, प्लास्टिक हटाना है पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है, कपड़े के बैग को कहो हां प्लास्टिक बैग को कहो ना, प्लास्टिक है धीमा जहर प्रतिदिन पृथ्वी को मार रहा , प्लास्टिक से होने वाली प्रदूषण एवं हानियों को रेखांकित करते हुए दल प्रभारी सुधा रानी जैन ने कहा कि प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो जल, थल और वायु तीनों के लिए अत्यंत हानिकारक है इससे से निकलने वाली हानिकारक गैसें वातावरण में बहुत ही बुरा प्रभाव डालती है। प्रकृति के साथ साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है वर्तमान समय में प्लास्टिक उपयोग बहुत ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है आज अमीर हो या गरीब हर घर में प्लास्टिक का घुसपैठ अत्यंत चिंताजनक विषय है। इससे जहरीला और हानिकारक पदार्थ निकलता रहता है जिससे
कैंसर जैसी भयानक बीमारियां हो सकती हैं ।छात्राओं ने इस दौरान फल सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, मिठाई की दुकानों पर जागरूकता संदेश देते हुए उनसे अपील की कि प्लास्टिक बैग की जगह दूसरे इको फ्रेंडली विकल्प बाजार में उपलब्ध है जैसे जूट, कपड़े या पेपर के बने हुए बैग इनका इस्तेमाल करना चाहिए हम यदि इस पर ध्यान देंगे तो आने वाली पीढ़ी खुशहाल होगी। वरना हम उपहार में उन्हें बीमारियां देंगे । अवसर पर शिविर प्रभारी पंकज पालीवाल, धनवंती दवे, कांतिलाल व्यास, चंद्रप्रभा गर्ग सहित स्वयंसेविकाये उपस्थित रही।