जेरला,खेड़,कलावा में बढ़ रहे रासायनिक प्रदूषण से किसान चिंतित

in #balotra2 years ago

जेरला,खेड़,कलावा में बढ़ रहे रासायनिक प्रदूषण से किसान चिंतितorig_1577561350-8_1610226112-1.jpg
गोचर भूमि व खेतो में भरा रासायनिक पानी
बालोतरा।
प्रदूषण निवारण एवम पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा की बैठक हनुमान नाड़ी पर आयोजित हुई। बैठक के शुरुवात मव नगर परिषद के कांजी हाउस में काल कलवित हुए गौ वंश के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। कांजी हाउस में गौ वंश की मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर न्यायालय की शरण लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेरला,खेड़ सहित आस पास के गांवो में रासायनिक प्रदूषण पर ग्रामीणों ने चिंता जताई। किसानो ने खेतो, गोचर भूमि में आ रहे रासायनिक प्रदूषित पानी की आवक को बंद करवाने के लिए अवैध टेक्सटाइल इकाइयो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी। वहीं
समिति ने सक्षम न्यायालय की शरण लेने का प्रस्ताव पारित किया। नगर परिषद के सीवरेज प्लांट से जेरला की गोचर भूमि में प्रदूषित पानी डाले जाने को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की। साथ ही लूनी नदी में बबूल व झाड़ियों की कटाई ओर रीको के बरसाती नाले की सफाई भी बारिश से पहले करवाने की बात कही। खेड़ के ग्रामीणों ने रामकी स्लज निस्तारण केंद्र पर सहित तरीके से स्लज निस्तारण नही करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। साथ ही खेड़ सहित आस पास् के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को भी बंद करवाने की मांग की ।बैठक में समिति सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Sort:  

किसानों की समस्या का समाधान जरूरी है