सोमन्ती अमस्या व शनि जयंती का विशेष सँयोग

in #balotra2 years ago

शनि जयंती आज सोमवार को ,प्राचीन गणेश शनि मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान व शहर में शोभायात्रा ,रात्री भजन संध्या का आयोजन । शहर की सैकड़ों बालिकाओं के लिए सेवार्थी परिवार द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था
shani_asta_2022_1643251145.jpeg
बालोतरा
शहर के प्राचीन श्री गणेश शनि मंदिर के बैनर तले श्री सूर्य मंडल के तत्वाधान में आज सोमवार को शनि जयंती महोत्सव आस्था श्रद्धा से मनाया जाएगा,जयंती महोत्सव कोशनि जयंती आज सोमवार को ,प्राचीन गणेश शनि मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान व शहर में शोभायात्रा ,रात्री भजन संध्या का आयोजन । शहर की सैकड़ों बालिकाओं के लिए सेवार्थी परिवार द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था,सोमन्ती अमस्या व शनि जयंती का विशेष सँजोग।
शहर के प्राचीन श्री गणेश शनि मंदिर के बैनर तले श्री सूर्य मंडल के तत्वाधान में आज सोमवार को शनि जयंती महोत्सव आस्था श्रद्धा से मनाया जाएगा, जयंती महोत्सव को लेकर मन्दिर परिसर को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है,।पिछले 15 दिनों से चले आ रहे जयंती प्रचार में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,शहर के गल्ली मौहल्लों सहित चौराहा पर पोस्टर ,होर्डिंग्स, पैम्पलेट ,से श्रद्धालुओं व शहरवासियों को जयन्ती को लेकर सूचित व शामिल होने का आग्रह किया,ट्रस्ट मंडल मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया की प्रातः मंदिर स्थल पर शनिदेव प्रतिमा का अभिषेक व श्रंगार होगा ,जिसके बाद शनियज्ञ ,आरती ,व भोग का आयोजन होगा।प्रातः 8 बजे मंदिर स्थल हनवंत भवन से शोभायात्रा निकलेगी जो पुराना बस स्टेंड, गौर का चौक, भैरू बाजार,सितार्नियो का धोरा, चोंच मंदिर, माली समाज उम्मेदपुरा होते हुए मन्दिर आकर विसर्जित होंगी, जिसके बाद शहर की सैकड़ों बालिकाओं के लिए किंग्स विला गार्डन में सेवार्थी परिवार द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी ,रात्रि कालीन किंग्स विला गार्डन में भजन सध्या का आयोजन होगा ,जिसमे लेहरुदास वैष्णव राजसमंद,ललिता पवार पाली,व दीपक राव भजनों की प्रस्तुतियां देंगे , पिछले 5 दिनों से 10 कार्यकर्ताओं की टोली ने समूह में मिलकर मंदिर स्थल से भजन संध्या स्थल रूट तक किंग्स विला गार्डन तक 3000 मीटर भगवा रिल्स लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को रूट को लेकर सूचना जानकारी दी। जिसको लेकर अध्यक्ष नेमिचंद सोनी,उपाध्यक्ष प्रताप घाची,कोषाध्यक्ष सरजुप्रसाद रंगवाला,सह प्रवक्ता नरेश परिहार,मंगलाराम सोलंकी,गौतम,महेंद्र,सीताराम माली,खीमराज ,देवेंद्र,राधेश्याम परजपत,सुरेश राजपुरोहित, विकास जिंदल,ओमप्रकाश भाटी,जुगलकिशोर अग्रवाल,तिलोक जीनगर,अशोक मेगवाल,सहित व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ता। आ रहे जयंती प्रचार में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,शहर के गल्ली मौहल्लों सहित चौराहा पर पोस्टर ,होर्डिंग्स, पैम्पलेट ,से श्रद्धालुओं व शहरवासियों को जयन्ती को लेकर सूचित व शामिल होने का आग्रह किया,ट्रस्ट मंडल मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया की प्रातः मंदिर स्थल पर शनिदेव प्रतिमा का अभिषेक व श्रंगार होगा ,जिसके बाद शनियज्ञ ,आरती ,व भोग का आयोजन होगा।प्रातः 8 बजे मंदिर स्थल हनवंत भवन से शोभायात्रा निकलेगी जो पुराना बस स्टेंड, गौर का चौक, भैरू बाजार,सितार्नियो का धोरा, चोंच मंदिर, माली समाज उम्मेदपुरा होते हुए मन्दिर आकर विसर्जित होंगी, जिसके बाद शहर की सैकड़ों बालिकाओं के लिए किंग्स विला गार्डन में सेवार्थी परिवार द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी ,रात्रि कालीन किंग्स विला गार्डन में भजन सध्या का आयोजन होगा ,जिसमे लेहरुदास वैष्णव राजसमंद,ललिता पवार पाली,व दीपक राव भजनों की प्रस्तुतियां देंगे ,जिसको लेकर अध्यक्ष नेमिचंद सोनी,उपाध्यक्ष प्रताप घाची,कोषाध्यक्ष सरजुप्रसाद रंगवाला,सह प्रवक्ता नरेश परिहार,मंगलाराम सोलंकी,गौतम,महेंद्र,सीताराम माली,,,राधेश्याम परजपत,सुरेश राजपुरोहित, विकास जिंदल,ओमप्रकाश भाटी,जुगलकिशोर अग्रवाल,तिलोक जीनगर,अशोक मेगवाल तैयारियों में जुटे है।

Sort:  

jai sani dev... very nice

Nic