क्षतिग्रस्त और पानी भरने से आमजन परेशान

in #balotra2 years ago

सुनवाई नहीं होने से आमजन में रोष व्याप्त

बालोतरा:मदर टेरेसा स्कूल रोड़ पर सड़क पर कई जगह हो गए हैं गड्ढे, हादसे की आशंका सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में दुषित पानी भर जाने से सड़क और भी खतरनाक हो गई है। आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क की अविलंब मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी हादसा हो सकता है। मार्ग पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीर दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते हैं। सड़क पर जगह-जगह से आ रहे दुषित पानी गड्ढों में भर जाता है। पानी भर जाने की वजह से आने-जाने वालों गड्ढों का पता नहीं चल पा रहा है। इससे आवागमन करने वाले दुर्घटना की आशंका से डरे रहते हैं। इस रोड पर निजी सरकारी कार्यालय, विद्यालय व निजी चिकित्सालय होने से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है,Screenshot_20220527-183720__01.jpgबड़े वाहनों के लिए तो कुछ गनीमत है मगर पेदल पैदल चलने वालों को और दोपहिया वाहन व साइकिल सवार इस मार्ग पर डरते हुए ही आवागमन कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि क्षतिग्रहस्त सड़क की मरम्मत के लिए कई बार जिम्मेदार लोगों से मांग की गई लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। नगर परिषद प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे आमजन में रोष व्याप्त है।!

Sort:  

सुधार किया जाए

Ok