खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति ज्ञापन दिया गया

in #balotra2 years ago

खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति, बालोतरा द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर के नाम श्रीमान् SDM महोदय जी बालोतरा को ज्ञापन दिया गया IMG-20220530-WA0026.jpg

जीतमल महेन्द्रकुमार विद्यालय नं. 2 के बीच में बहुत बड़ा मैदान है जिसमें शहर के सभी खिलाड़ी खेलते है साथ इस मैदान में सरकारी, सामाजिक, धार्मिक, मेले, प्रदर्शनी इत्यादी कार्यक्रम होते रहते है। पूर्व में विद्यालय नं. 1 के दिवार के सहारे बालिका छात्रावास बना हुआ है अब अनुसुचित जन जाति के छात्रावास का निर्माण कार्य आज ही शुरू किया गया है वो मैदान के मध्य में इससे मैदान पुरा खत्म हो जायेगा। विद्यालय के दिवारों के पास में छात्रावास निर्माण हो सकता है जिससे पूरा मैदान खराब नहीं होगा। बालोतरा की आम जनता के लिये यह मैदान अपने आप में बहुत अहमियत रखता है मैदान के मध्य निर्माण कार्य कर मैदान को खत्म करना न्याय संगत नहीं साथ ही सैकड़ो खिलाड़ीयों की भावनाओं के साथ कुठारा घात है श्रीमान् जी इस मैदान के चारों तरफ रहवासी मकान है और नजदीक कोई स्कूल नहीं जिससे इस छात्रावास के विद्याथियों के आने जाने में परेशानी रहेगी। अतः आप श्री से निवेदन की जनहित में इस निर्माण कार्य को तुरन्त रोककर ऐसी जगह छात्रावास बनाये जावे जिससे यह मैदान सदा के लिये जन उपयोग आता रहे। इस अवसर पर सुमित्रा देवी जैन सभापति बालोतरा, गणपत बांठिया, राजेन्द्र सालेचा, मदन बलाड़, विजयराज बलाड़, पंकज छज्जेड, छगन जोगसन, अमित खारवाल, अरिहंत चोपड़ा, महावीर डागा, सुजित जीरावाला, रमेश भंसाली आदि मौजूद रहे