*विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तकोष मित्र मंडल का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान*

in #balotra2 years ago

कार्यक्रम- विश्व रक्तदाता दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तकोष मित्र मंडल का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान

हीराराम सेजू IMG-20220614-WA0081.jpg

बालोतरा के रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान का विश्व रक्तदाता दिवस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार आयोजित राज्यस्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा एवं मुख्य शासन सचिव एवं निदेशक डॉ. के एल मीणा एवं डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी मिशन निदेशक, एनएचएम एवं सयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग जयपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने रक्तदाताओं को रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की ओर रक्तदान महादान है एवम भारत का हर रक्तदाता देश का भविष्य हैं हमें इनके जज्बे को सलाम करता हूं जो दिन रात मन सेवा में तत्पर रहते हैं।निर्देशन डॉ.जितेंद्र सोनी ने बताया की रक्तदाता की जरूरतमंद की जीवन ज्योति है और मेने जीवन में 77 वी बार रक्तदान किया है।और बाड़मेर के बालोतरा के रक्तकोष मित्र मंडल ने एक वर्ष में जो 1100 यूनिट रक्तदान कर राजस्थान में दूसरे स्थान पर रहकर जो सफलता अर्जित है मैं बालोतरा एवम बाड़मेर के तमाम रक्तदाताओं को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।जो आज राजस्थान में सेवा के प्रति समर्पित है।संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रक्तकोष मित्र मंडल ने पूरे राजस्थान में दूसरे स्थान हासिल किया है जो बहुत ही गर्व की बात है और मैं यह सम्मान रक्तकोष मित्र मंडल के प्रत्येक रक्तदाता का है।जिसने हमेशा मानव सेवा में तत्पर रहकर निस्वार्थ भाव से सेवा कर जिस मंजिल को प्राप्त किया वो कबीले तारीफ है।संस्थान सदस्य मो रमजान ने बताया की संस्थान की ओर से किए गए सेवा कार्यों से तन मन धन समर्पित की उसके लिए तमाम रक्तदाताओं का बहुत बहुत आभार।वही संस्थान सदस्य राजूराम गोल ने बताया की जो वित्तीय वर्ष के अच्छे परिणाम को बदौलत आज संस्थान में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टीम को जो स्थान मिला इसके लिए मैं तमाम रक्तकोष के युवाओं दिल धन्यवाद करता हु।वही जयपुर की प्रतिष्ठा ब्लड बैंक द्वारा संस्थान का मान सम्मान किया गया।सम्मान समारोह में संस्थान की ओर से अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,संस्थापक राजूराम गोल,सदस्य नारायण साईं मोजूद रहे।

Sort:  

Good

Supar