बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जयप्रभा करने का वर्षो से इंतजार

जयप्रकाशनगर।समाजवाद के पुरोधा व सम्पूर्ण क्रांति के अग्रज रहे जयप्रकाश नारायण के पैतृक गाँव सिताबदियारा जाने के लिए जिस बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर उतर कर अपने गांव जाया करते थे ।उस स्टेशन के व्यवस्थाओं को बदलने का ढिढोरा कई दिग्गजों ने जरूर पीटा लेकिन आज भी वह स्टेशन अपनी जगह पर ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है । क्षेत्र के बलिया-छपरा रेल खंड स्थित सुरेमनपुर और मांझी के बीच स्थित बकुल्‍हा रेलवे स्‍टेशन की दशा बदलने और यहां एक्‍सप्रेस ट्रेनों के ठ‍हराव की मांग वर्षो से होती रह गई ।लेकिन आज तक इसकी स्टेशन की बदहाल स्थिति नहीं बदल पाई। यहां एक्‍सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग विगत दो दशक से होती चली आ रही है। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब से लेकर आज तक इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग प्रयास करते रहे हैं लेकिन दुखद कि न यहां वो ट्रेनें रूकी न स्‍टेशन पर सुविधाएं ही बढ़ाई गई। हां इस स्टेशन को हल्का फुल्का सुंदरी करण कराकर विभाग ने कोरम जरूर पूरा कर लिया ।जिससे क्षेत्रवासियों को कोई लाभ नहीं है ।

इनसेट-
जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव जाने के लिए भी यही था रेलवे स्टेशन

जयप्रकाशनगर। बैरिया में करीब सात वर्ष पूर्व भाजपा के होली मिलन समारोह में शिरकत किए तत्कालीन रेल मंत्री मनोज सिन्‍हा ने भी इस स्‍टेशन का नाम बदलने का दावा करते हुए इस स्टेशन का नाम जयप्रभा करने की बात उस कार्यक्रम के मंच से कहा था । लेकिन वह भी नही हुआ । यही नहीं इसके पूर्व कई दिग्गजों ने भी इस स्टेशन के नाम को बदलवाने का दावा किया लेकिन सभी दावे आज तक खोखले साबित हुए ।यही नहीं क्षेत्रवासियों द्वाराबकुल्हा स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए लिखित मौखिक मांग की गई लेकिन आज तक यह स्टेशन पुराने तर्ज पर चलता चला आ रहा है ।प्रधान विनोद यादव ,पूर्व प्रधान बीरेंद्र यादव , पूर्व प्रधान बच्चा जी यादव ,प्रोफेसर सुभाष सिंह ,रुद्र देव कुँवर ,शिक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह ,भाजपा नेता अमर नाथ यादव ,बिजेंद्र यादव ,भीम सिंह ,अरुण सिंह ,गुड्डू सिंह ,दुर्गविजय सिंह झलन सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने इस बात पर बल दिया है कि यही वह स्‍टेशन है, जहां से जेपी की याद भी जुड़ी है। इसी स्‍थान से उतर कर जेपी अपने गांव सिताबदियारा जाते थे। उस महापुरूष के नाम पर इस स्‍टेशन का समुचित विकास होना चाहिए। इस क्षेत्र के जयप्रकाशनगर, सिताबदियारा, बड़का बैजू टोला, इब्राहिमाबाद नौबरार, कर्ण छपरा, लक्ष्‍मण छपरा, शोभा छपरा, टोला शिवन राय, टोला बाजराय, टोला फकरू राय, चांददियर, ठेकहा, बकुल्‍हा, नरहरी धाम, नवका टोला सहित तमाम गांवों के लागों का नजदीकी स्‍टेशन बकुल्‍हा रहते हुए भी सभी को लंबी दूरी का ट्रेन पकड़ने घर से काफी दूर छपरा या सुरेमनपुर जाना पड़ता है।