बलिया यूनिवर्सिटी और गल्र्स हास्टल के धीमे निर्माण पर भड़े आजमगढ़ कमिश्नर, लगाई फटकार

in #ballia2 years ago

बलियाः आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के भवन निर्माण और गल्र्स हॉस्टल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान धीमा निर्माण कार्य पर उन्होंने जबरदस्त नाराजगी जताई। कहा कि यूनिवर्सिटी का यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता वाला काम है और पिछले दो माह में कार्य की कोई प्रगति नहीं होना अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि 15 करोड़ मिल भी चुका है, इसके बावजूद लेटलतीफी के कारण लागत बढ़ती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। चेताया कि बरसात होने के पहले अगर अपेक्षित प्रगति नहीं दिखी तो कार्यदेयी संस्था और अधिकारी इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। हालांकि गल्र्स हॉस्टल निर्माण की प्रगति को लेकर उन्होंने संतोष जाहिर किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्टार एसएन पाल, अतुल सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
WhatsApp Image 2022-05-26 at 1.49.46 PM.jpeg
कटहल नाले की सफाई में बाधा, रेगुलेटर लगाने को बजट का इंतजार
आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वा सपंत ने बलिया कटहल नाले के सफाई कार्य व रेगुलेटर लगाने के कार्य को लेकर एक्सईएन सिचाई सीबी पटेल से पूछताछ की। बताया गया कि कटहल नाले की सफाई वाला ठेकेदार तीन दिन पहले कार्य छोड़ भाग गया है। वर्तमान में सफाई कार्य नहीं होने की बात अधिशासी अभियंता द्वारा कहे जाने पर कमिश्नर ने कहा कि इससे सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए, ताकि यहां भ्रमण कर कोई हल निकाला जा सके। रेगुलेटर के निर्माण के सम्बंध में बताया कि टेंडर हो चुका है। बजट नहीं होने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। मंडलायुक्त ने इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया।