जेएनसीयू की कुलपति पर एसटीओ को बंधक बनाने का आरोप

in #ballia2 years ago

जेएनसीयू की कुलपति पर एसटीओ को बंधक बनाने का आरोप
IMG_20221117_220300.jpg
विश्व विद्यालय में 28 सहायक आचार्यों की फर्जी तरीके से हुई नियुक्ति का है मामला

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति पर जिला कोषागार अधिकारी को बंधक बनाने आरोप जिला कोषाधिकारी ममता सिंह ने लगाते हुए जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है।IMG_20221117_220232.jpg
बता दें कि हाल ही में विश्व विद्यालय में 28 सहायक आचार्यों की नियुक्ति हुई थी। एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियुक्ति प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच शासन द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर कराई जा रही है। जांच समिति के अध्यक्ष निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश, जिला अधिकारी बलिया के प्रतिनिधि सदस्य और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सचिव हैं। इस मामले की जांच अभी चल ही रही है कि इसी बीच जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक बैठक बुलाई। जिसमें जिला कोषाधिकारी ममता सिंह को भी बुलाया गया। कोषाधिकारी का आरोप है कि बैठक समाप्त होने के बाद उनको कमरे में बंद कर दिया गया और उनसे जबरन सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हुए सहायक आचार्यों का वेतन रोकने के कागजात पर हस्ताक्षर कराए जाने लगा। IMG_20221117_220621.jpgइस बाबत में जिला कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया कि जबरन उनसे लिखवाया जा रहा था कि उनके द्वारा उनका वेतन रोका गया है। ताकि वह इसे कोर्ट में पेश कर सकें। उन्होंने बताया कि जब वेतन जारी नहीं हुआ है तो रोकने का कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि कुलपति ने खुद कमरा बंद कराया और कुलपति के कहने पर ही उनको बंधक बनाया गया। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है।