ऊर्जा मंत्री की पहल पर बलिया में 132 केवीए का ट्रांसफार्मर हुआ स्थापित

in #ballia2 years ago

ऊर्जा मंत्री की पहल पर बलिया में 132 केवीए का ट्रांसफार्मर हुआ स्थापित

जिले की 63 एमवीए की बड़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर हो गया था खराब
IMG-20220820-WA0022.jpg
बलिया। उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित बलिया जनपद में 63 एमवीए के बड़ी क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से नगर-देहात के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी।
इस की जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा को हुई। उन्होंने तत्काल समस्या के समाधान के लिए विशालकाय ट्रांसफॉर्मर को दक्षिणी उत्तराखण्ड के सितारगंज जिले से 900 किलोमीटर की दुर्गम दूरी से 4.5 दिन के कम रिकॉर्ड समय में मंगाया एवं बलिया में उसे स्थापित करने का निर्देश दिया। 80 मिट्रिक टन के ट्रांसफॉर्मर को कठिन मार्ग से लाकर दिन - रात एक करके श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व एवं बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र बलिया में स्थापित कर दिया गया जो वाकई ऐतिहासिक कार्य है।IMG-20220820-WA0023.jpg
श्री शर्मा ने पूर्व में इस प्रकार के घटिया ट्रांसफॉर्मर लगाने वालों के खिलाफ जाँच व सख्त कार्यवाही का करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अधिकारियों से बड़ी क्षमता के ट्रांसफॉर्मरों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने का भी निर्देश दिया।IMG-20220820-WA0024.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻