तटवर्ती इलाकों में मचा हड़कंप

in #ballia2 years ago

बलिया: बेल्थरारोड के तुर्तीपार हेड पर सरयू नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरा निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचकर रुक गई। सरयू नदी के जलस्तर में सोमवार को अचानक तेज बढ़ाव दर्ज किया गया और लगातार रात तक बढ़ोतरी जारी रहा। तुर्तीपार डीएसी हेड पर सरयू नदी का जलस्तर 94.020 मीटर तक पहुंच गया किंतु मंगलवार की सुबह से धीमी गति से घटाव होने के बाद नदी का जलस्तर मंगलवार दोपहर तक 64.160 मीटर पहुंचकर रुक गया। जो खतरा निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग तुर्तीपार के अनुसार नदी के जलस्तर में फिलहाल ठहराव दर्ज किया गया लेकिन नदी में उफान जारी है। यहां नदी का खतरा निशान 64.010 मीटर दर्ज है। नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से लोगों में खलबली मची हुई है। नदी के जलस्तर में बढ़ाव से तटवर्ती क्षेत्रों में तबाही शुरू है। नदी किनारे उपजाऊ भूमि नदी में समाने लगी है। चैनपुर गुलौरा क्षेत्र में बने पांच ठोकरों (स्पर) में दो ठोकरों पर नदी का दबाव बढ़ गया है। नदी के लहरों से टकराकर यहां नवनिर्मित ठोकर नीचे से टूट कर नदी की जलधारा में विलीन होने लगा है। ठोकर के तहत लगाएं गए पत्थर नदी में विलीन हो रहे है। मिट्टी, बालू की बोरियां और प्लास्टिक की चट भी नदी में बहने लगी है। यहां ठोकर का निर्माण दो वर्ष पूर्व ही पूरा किया गया था। लेकिन इस बार सरयू नदी में बढ़ाव के दबाव से ठोकर नीचे से टूट कर नदी की जलधारा में विलीन हो रहा है। तुर्तीपार, हाहानाला और हल्दीरामपुर रेगुलेटर पर भी नदी का दबाव बढ़ गया है।