आजादी के 75 वें साल पर कैंसर के 75 मरीजों को प्लेटलेट्स दान का रखा लक्ष्य

in #ballia2 years ago

IMG-20220810-WA0056.jpgवाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब द्वारा होमी भाभा कैंसर अस्पताल में ४ अत्यंत जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान एसडीपी करवाया गया जिसमें संस्था के संस्थापक सचिव श्री राजेश गुप्ता जी जिनका ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है ने अपना 55 वा रक्तदान महादान किया उसी प्रकार शैलेंद्र जी जिनका की एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है ने पहली बार एसडीपी किया कुल इनका तीसरा रक्तदान था साथ ने अभिनव टकसाली जी ने अपना चौथा रक्तदान SDP किया इसी प्रकार अमित गुजराती जिनका की ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है ने अपना 40 वा रक्तदान महादान sdp के रूप में होमी भाभा कैंसर अस्पताल में किया। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब ने पूरे अगस्त माह में ७५ एस डी पी (प्लेटलेट्स दान) करने का प्रण लिया है एवं १अगस्त से अब तक १० एस डी पी ( प्लेटलेट्स) हो चुका है चुकी इसको करने में लगभग २ घंटे लग जाते है एवं इसकी लाइफ मात्र ५ दिन की होती है इसलिए इसको निरंतर दो दो दिन के अंतराल पर करवाया जा रहा है। महामना कैंसर अस्पताल एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी Dr अक्षय बत्रा जी ने कहा आप सभी के इस जज्बे को पूरा समाज एवं श्री काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब को सलाम करता है और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता है आप सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहे और आप ऐसे ही ऊर्जावान होकर समाज को प्रेरणा देते हुए रक्तदान महादान निरंतर करते रहें जय हिंद जय रक्तदाता। संस्था के अध्यक्ष नीरज पारिख ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल के मरीजों के परिजनों को आश्वस्त किया की निरंतर sdp के माध्यम से यह महादान की सेवा चालू रहेगी। IMG-20220810-WA0055.jpgसहसचिव नमित पारिख एवं कोषाध्यक्ष धीरज मल्ल एवं मिर्जापुर डोनर क्लब के कृष्णा जी एवं अभिषेक साहू जी इस महा अभियान के संयोजक है। संस्था के संरक्षक चीफ वार्डेन श्री केशव जालान एवं प्रदीप इसरानी जी द्वारा अस्पताल को हमेशा सहयोग दी जा रही है।IMG-20220810-WA0057.jpgIMG-20220810-WA0058.jpg

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें और अन्य साथियों की खबरों को भी लाइक करें उस पर कमेंट करें

Ok sir ji