बलिया पुलिस द्वारा 3 नकल/शिक्षा माफिया के विरूद्ध की गयी NSA के तहत कार्यवाही

in #ballia2 years ago

बलिया पुलिस द्वारा 3 नकल/शिक्षा माफिया के विरूद्ध की गयी NSA के तहत कार्यवाही

ballia-dm_1641457492.jpeg

बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जनपद में पेपर लीक मामले में थाना भीमपुरा व थाना नगरा के कुल 03 अभियुक्तों के विरुद्ध श्रीमान् जिलाधिकारी बलिया श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980(NSA) के तहत कार्यवाही की गयी है ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 30.03.2022 को होने वाली अंग्रेजी इण्टरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा जिसे परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकटन के चलते प्रदेश के 24 जनपदों में इण्टरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द कर देनी पड़ी थी ।
इस सम्बंध में थाना भीमपुरा, नगरा में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें संबंधित अभियुक्तों के कृत्यों की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् जिलाधिकारी बलिया श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिनांक 26.04.2022 को अभियुक्तगणों 1. रविन्द्र नाथ सिंह 2. निर्भय नारायन सिंह 3. राजू उर्फ राजीव प्रजापति के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अधिनियम 1980 (अधिनियम संख्या 65/1980) की धारा 3(2) के अधीन निरुद्ध किया गया है । निरुद्ध अभियुक्तगणों को बलिया पुलिस द्वारा तामिला कराया गया ।

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) में निरूद्ध किये गये अभियुक्तगण-

  1. रविन्द्र नाथ सिंह पुत्र स्व0 रामाधार सिंह निवासी अवराई खुर्द थाना भीमपुरा बलिया
  2. राजू उर्फ राजीव प्रजापति पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जिली मऊ ।
  3. निर्भय नारायण सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया
Sort:  

Achhi khabar