नदियों के जलस्तर में बृद्धि देख ग्रामीण भयभीत

in #ballia2 years ago

जयप्रकाशनगर (बलिया ) । जिले के विकास खण्ड मुरली छपरा क्षेत्र के कई पंचायतों के बाशिंदे बीते कई दशकों से बाढ़ का दंश झेलते चले आ रहे इस वर्ष भी बीते चार दिनों से गंगा व सरयू नदी के बढ़ाव की स्थिति को देखते हुए अब नदियों का पानी नदी से बाहर होकर गाँव की तरफ चलने को आतुर दिख रही है ।यदि नदियों के जलस्तर में हो रही बृद्धि की स्थिति यही रही तो चाँददीयर, इब्राहिमाबाद नौबरार ,कोडरहा नौबरार पंचायतों के कई पूर्वो में बाढ़ का पानी प्रवेश करते देर नही लगेगी । जिसको देख ग्रामीण भयभीत हो चले है कि कही फिर इस वर्ष भी बाढ़ का दंश न झेलना पड़े ।आने वाली बाढ़ में बाशिंदों को तो विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है ।लेकिन वही पशुपालकों के लिए और भी बड़ी समस्या पशुओं के लिए होती है । बाढ़ प्रभावित गाँव के प्रबुद्ध लोगों की माने तो यदि नदियों के जलस्तर के बृद्धि की स्थिति इसी तरह बनी रही तो एक से दो दिन में गंगा नदी रामपुर कोडरहा ,भवन टोला ,टीपुरी , तो वही सरयू नदी द्वारा चाँददीयर पंचायत के टोला फतेह राय के ,बैजनाथ के डेरा ,बकुल्हा, बकुल्हा पूर्वी ,चाँददीयर आदि गाँवो के चारो तरफ गढ्ढो व नालों में बाढ़ का पानी प्रवेश करना शुरू कर देगा ।इस स्थिति को सोच इन गाँवों के बाशिंदे भयभीत हो चले है । सरयू नदी इस वर्ष भी चाँददीयर पंचायत के टोला फतेह राय के गाव के उत्तरी छोर पर करीब तीन दिन पूर्व से ही दस्तक देते हुए किसानों के खेतों को चारो तरफ से किसानों द्वारा बोये गए परवल व कोन के खेतों को सरयू नदी द्वारा बाढ़ के पानी से डुबो दिया गया है । हो सकता है कि एक दो दिन में उन खेतों में जाने के लिए सभी मार्ग भी बाढ़ के पानी से अवरुद्ध हो जाय । वही ग्रामीणों में ग्राम प्रधान विनोद यादव ,पूर्व प्रधान बीरेंद्र यादव , जयप्रकाश सिंह मुटुर ,अमर नाथ यादव ,भीम सिंह,सुरेन्द्र यादव ,बिजेंद्र यादव आदि की माने तो अभी तक ग्रामीणों को बाढ़ से जुड़ी कोई सुविधा मुहैया नही कराई गई है ।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐