द्वाबा क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों पर सावन के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों का लगा रहा तांता

in #ballia2 years ago

जयप्रकाशनगर। द्वाबा के देवघर कहा जाने वाला श्री नरहरि धाम स्थित नरहरि मठ पर स्थित प्राचीन शिवमंदिर पर सावन के प्रथम सोमवार को द्वाबा क्षेत्र के दर्जनों गांवों सहित सटे बिहार राज्य के सारण व सिवान जनपद के श्रद्धालु भक्तों द्वारा जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित कई तरह के भिषेक करने वाले सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों का तांता लगा रहा व जल चढ़ाने के बाद मठ के परिसर में लगे मेले का आनन्द भी भक्तों द्वारा खूब लिया गया ।जहां पूरे दिन यह कार्यक्रम चलता रहा ।वही मठ के मठाधीश श्री श्री 108 श्री दीनबन्धु दीनानाथ दास उर्फ बनारसी बाबा ने कहा कि सावन के सभी सोमवार अति महत्वपूर्ण है ।इनमें हृदय से शिवजी का पूजन अर्चन करने से किसी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है ।वही पूरे परिसर सहित रास्तों में भी नरहरि बाबा के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चुका था ।वहीं डोमन राय के टोला शिवमंदिर ,बाबा सेवादास के मंदिर सिताबदियारा , कर्ण छपरा, टोला फकरु राय, लक्ष्मण छपरा, शोभा छपरा, सुकरौली, धतुरी टोला, सेवक टोला, प्रीतम छपरा, मठ योगेंद्र गिरि ,चाँददीयर ,टोला फतेह राय के ,दलन छपरा ,लालगंज ,श्रीपाल पुर खपड़िया बाबा आश्रम IMG-20220718-WA0043.jpgआदि शिव मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया। इसके अलावा प्रत्येक गांवों के शिवालयों पर भक्तों द्वारा हर हर महादेव के घोष किये जाते रहे जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। जलाभिषेक के लिए भोर से ही श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा और शाम तक चलता रहा। पहली सोमवारी पर क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के हजारों श्रद्घालुओं ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया।