पैसे निवेश कराने वाली प्रयाग इंफोटेक कंपनी द्वारा धोखाधड़ी

in #ballia2 years ago

पैसे निवेश कराने वाली प्रयाग इंफोटेक कंपनी द्वारा धोखाIMG_20220427_134921.jpgधड़ी

बलिया - पैसे निवेश कराने वाली कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया निवेशक जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर कंपनी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ितों निवेशकों ने बताया कि कंपनी 2011 में खुली थी और 2017 में भाग गई। दरअसल यह कंपनी प्रयाग इन्फोटेक डायराइज लिमिटेड के नाम से है बताया गया कि यह कंपनी बंगाल की थी जो 2011 में बलिया में खुली और कंपनी के एजेंटों द्वारा लोगो को पैसे जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें फिक्स डिपोज और मंथली पैसे जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना निवेश किया अपने खून पसीने की कमाई जमा की, आरोप है कि 2017 में यह कंपनी बिना किसी सूचना के भाग गई और तब से लेकर अब तक कम्पनी के ग्राहक बैंक का चक्कर काट रहे हैं बहरहाल पीड़ित निवेशक जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर कंपनी द्वारा पैसों का भुगतान कराए जाने और कार्रवाई करने की मांग की है।