समाज कार्य के छात्रों ने 50 महिलाओं हाइजीन पैड किया वितरण

in #ballia2 years ago

समाज कार्य के छात्रों ने 50 महिलाओं हाइजीन पैड किया वितरण
IMG-20220423-WA0217.jpg
बलिया ।। समाज कार्य के छात्र छात्राओं ने दुबहड़ विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमपुर में शनिवार को महिलाओं व युवतियों में हाइजीन पैड का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता व संचारी रोगों से जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान समाज कार्य विभाग की छात्रा नन्दनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में गंदगी की वजह से महिलाओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा हो रहीं हैं तथा इससे जागरूकता और बचाव अति आवश्यक है। मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक रेनू तिवारी, समाज कार्य के छात्र मुस्कान चौरसिया , अभिषेक राय , रविकान्त शर्मा , स्वीटी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है