बलिया में गंगा ने खतरा बिंदु पार किया

in #ballia2 years ago

बलिया में गंगा ने खतरा बिंदु पार किया

Screenshot_20220820-135153_Samsung Internet.jpg
बलिया। जनपद बलिया में गंगा नदी की उफनाई लहरों ने 'लाल निशान' पार कर दिया है। इससे फ्लड एरिया के गांवों में अफरा-तफरी मच गई हैै। लोग अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी में जुटे है, क्योंकि जलस्तर में बढ़ाव का क्रम जारी है।

केन्द्रीय जल आयोग के गायघाट गेज पर गंगा नदी ने शुक्रवार की रात 11 बजे ही खतरा विन्दु 57.615 मीटर को पार कर दिया। वहीं, नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। शनिवार की सुबह 10 बजे गंगा की लहरें 58.120 मीटर की विन्दु पर पहुंच गई। नदी में प्रति घंटे एक सेमी की वृद्धि हो रही है। गायघाट गेज पर 2016 में हाईलेबल 60.390 मीटर रिकार्ड किया गया था। बाढ़ के पानी से निचले क्षेत्र में परवल, नेनुआ, करैला, भिंडी इत्यादि फसलें जलमग्न हो गई है।

Sort:  

Please like and share