भ्रष्टाचार और वसूलीबाज पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई

in #ballia2 years ago

भ्रष्टाचार और वसूलीबाज पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार और वसूलीबाज पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लंबे समय से एक ही पुलिस थाना पर जमे पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया है. इन पुलिसकर्मियों का जलवा इस कदर था कि थाना प्रभारी भी इन लोगों से तकरार करने से बचते थे. एसएसपी ने एक साथ 41 पुलिसकर्मियों और 5 पुलिस चालकों को पुलिस लाइन भेज दिया है. हाल ही में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर भ्रष्टाचार की शिकायत जनता से मांगी थी. व्हाट्सएप पर मिली सूचनाओं के बाद एसएसपी ने जांच कराई. जांच के बाद सामने आए जिले के 28 थानों के 41 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. इनमें ताजगंज, पर्यटन, फतेहपुरसीकरी, इरादतनगर और पिनाहट थाने के चालक भी शामिल हैं.

लाइन हाजिर किए पुलिसकर्मियों पर होगी नजर -

लाइन हाजिर किये गए सभी पुलिसकर्मियों को सुबह साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक प्रशिक्षण लेना होगा. एसएसपी आगरा द्वारा जारी किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइंस में सुबह साढ़े छह बजे गणना होगी. इसके बाद 40-40 मिनट के दो पीरियड में पुलिसकर्मियों को पीटी, परेड, शस्त्र प्रशिक्षण और दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही 10 बजे से 10:40 तक बीट पुलिसिंग कैसे करें, इसकी जानकारी दी जाएगी.

इसके बाद 10:40 से 11:20 थाना अभिलेखों की जानकारी, 11:20 से 12 बजे तक कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी. दोपहर 12 से 12:30 बजे तक लंच/ टी ब्रेक रहेगा. दोपहर 12:30 से 1:10 तक सीसीटीएनएस/कंप्यूटर की क्लास रहेगी. दोपहर बाद 1:10 से 1:50 तक एफआइआर व अन्य अभिलेखों की फीडिंग की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी. शाम 4:30 से 5:10 तक का समय पीटी और खेल का रहेगा. शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक पैदल मार्च के लिए नगर क्षेत्र में भृमण करना होगा. रात आठ बजे पुलिस लाइन में पुन: गणना होगी।

Sort:  

Please follow me and like my post