पर्यटन सेक्टर में 2209 करोड़ का निवेश , 80 हजार लोगों को मिला रोजगा

in #ballia2 years ago

पर्यटन सेक्टर में 2209 करोड़ का निवेश , 80 हजार लोगों को मिला रोजगा

पर्यटन सेक्टर में निवेश के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित किये जाने पर जोर

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 में जारी की गयी पर्यटन नीति का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास कराया गया है। इसके साथ ही नीति में घोषित लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के साथ ही 2209 करोड़ रूपये तथा 80 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ कराये गये हैं। उसके साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सेवाक्षेत्र के ट्रांसपोर्ट्स, ट्रेवल एजेन्ट, टैक्सी, होटल एवं रेस्टोरेन्ट कारोबारियों को भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनायें होने के कारण राज्य सरकार द्वारा इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में घोषित पर्यटन नीति 2023 तक के लिए थी लेकिन जनवरी, 2023 में इन्वेटर्स समिट का आयोजन होने के कारण इसे चार माह पूर्व ही स्क्रैप करते हुए नई नीति-2022 तैयार की जा रही है। इस नीति को नवम्बर, 2022 में घोषित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नई नीति के तहत एडवेन्चर, वेलनेस, ईको-टूरिज्म, मोटर कैरेवान आदि नये पर्यटन के विकल्पों पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही उ0प्र0 में पर्यटन संबंधी सुविधायें सैलानियों के अनुकूल एवं पसंद के अनुसार विकसित की जा रही हैं। इससे उ0प्र0 में पर्यटन सेक्टर में काफी निवेश आने की सम्भावनायें हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि सुविचारित नई पर्यटन नीति के माध्यम से निजी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा।