छींटाकशी के विवाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल

in #ballia2 years ago

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव के बाजार में शुक्रवार की शाम छींटाकशी को लेकर समोसा लेने गए एक युवक की कुछ दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना गांव में पहुंचते ही दुसरे पक्ष के लोग भी लाठी डंडे से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंच गए। जहाँ घायल युवक के पिता और चाचा को भी दबंगों ने नहीं बख्शा। इस तरह से पीड़ित युवक व उसके पिता चाचा सहित पांच लोगों की गंभीर रूप से पिटाई कर दी गयी। पीडितों माने तो घटना के बाद सूचना मिलने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायलों की हालत खराब देख सीएचसी नगरा के चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव बाजार में शुक्रवार की देर रात छींटाकशी को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गये। इस घटना से दो गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार ताड़ीबड़ागांव बाजार मे पालचंद्रहा के दो युवको पर आरोप है कि आये दिन छींटाकशी करते रहते है। ताड़ीबड़ागांव चट्टी पर शुक्रवार की रात ताड़ी बड़ा गॉव के युवक और पाल चंद्रहा के युवकों में छींटाकशी को लेकर बहस हो गयी ।ताड़ी बड़ा गॉव के युवकों ने पाल चंद्रहा दोनों युवको को पीट दिया ।पाल चंद्रहा के युवकों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी । पाल चंद्रहा से कुछ लोग सुभाष इंटर कालेज ताड़ी बड़ा गॉव के मैदान में पहुंच कर ताड़ी बड़ा गॉव के युवक को पीटने लगे । शोर सुनकर ताड़ी बड़ा गॉव की चट्टी से लोग पहुंच गए और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी । दोनो तरफ से जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले जिसमे दोनो पक्षो से दस लोग घायल हो गये। घायलों में एक पक्ष के सोनू यादव, सतेन्द्र यादव, पंकज यादव, रामप्रकाश, अवधेश यादव तथा दूसरे पक्ष के मुकेश सिंह, लक्की सिंह, रोहन घायल हो गए। घायलों में अवधेश, कैलाश व पंकज को गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। नगरा पुलिस को दोनों पक्ष की ओर से नामजद तहरीर दी है। नगरा पुलिस दोनो पक्षो के पांच लोगो को हिरासत मे लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है।