गड्ढों वाली सड़क के बीच टूटा सीवरेज का ढक्कन, दे रहा खतरों को आमंत्रण

in #ballia2 years ago

बलिया। नगर पालिका क्षेत्र के तहत आने वाला आने वाला नगर का सबसे पुराना मोहल्ला आनंद नगर सड़क और नाली निकासी समस्याओं से जूझ रहा है जिला व नगर पालिका प्रशासन के अफसरों की उदासीनता के चलते आनंद नगर की सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है गड्ढों में बने सड़क के बीचो बीच सीवरेज का ढक्कन भी जानलेवा साबित हो रहा है आलम यह है कि करीब 1 सप्ताह से सीवरेज का ढक्कन टूटने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार उसे देखने तक नहीं गया जबकि नगर क्षेत्र में सुविधाओं के लिए ही लोग अपना आवास बनाते हैं समस्याओं से जूझ रहे लोग अब इस मोहल्ले से ऊब चुके हैं बरसात के मौसम में आनंद नगर मोहल्ले का बुरा हाल है आनंद नगर के बड़े पोखरी से होकर गुजरने वाला मार्ग लोगों के लिए खतरे जान बना हुआ है आलम यह है कि जगह सड़क बनाने की मांग के बाद भी धरातल पर निरीक्षण ना कराने के चलते इस मार्ग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है करोड़ों की लागत से बने सीवरेज प्रोजेक्ट के चलते सड़क पर बन चुके गड्ढों को तो ठीक नहीं किया गया बल्कि उस सीवरेज के लिए बिछाए गए पाइप लाइन के ढक्कन को कभी भी दुरुस्त करने की कवायद नहीं की गई आलम यह है कि सीवरेज का ढक्कन अक्सर टूट कर बिखर जा रहा है लेकिन विभागीय जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं आलम यह है कि इसी मार्ग पर हर रोज सरस्वती शिशु मंदिर के मासूम अपने-अपने घरों से निकलकर स्कूल जाते हैं बरसात के मौसम में सड़क पर पानी लगे होने के चलते सीवरेज का टूटा ढक्कन भी पता नहीं चल पाता है ऐसे में कई बार अनहोनी होते होते बचा है आलम यह है कि आनंद नगर के लोगों ने जिला प्रशासन नगर नगर पालिका प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की लेकिन इस पर किसी भी स्तर से ध्यान नहीं दिया गया।