ई डी और सी बी आई से विपक्ष को डरा रही सरकार । सूबे में लूट खसोट का उद्योग चल रहा है ।

in #ballia2 years ago

नगरा - पूर्व विधायक व सपा नेता रामइकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र की सरकार ईडी व सीबीआई से विपक्ष को डरा रही है। देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं। सरकार को केवल विपक्ष में ही अपराधी व भ्रष्टाचारी दिखाई दे रहें हैं जबकि भाजपा में ऐसे नेताओं की भरमार है। प्रदेश में लूट खसोट उद्योग चल रहा है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे योजना में व्यापक पैमाने पर घोटाला हुआ है। इसका खुलासा पिछले दिनों विभाग के राज्य मंत्री ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में किया था।
पूर्व विधायक मंगलवार को देर शाम नगरा में पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे। कहा कि कोविड महामारी शुरु होने से पूर्व देश में अरबपतियों की संख्या 102 थी जो महामारी के दौरान बढ कर 142 हो गई। देश के 10 प्रतिशत धनी लोगों का 77 प्रतिशत से ज्यादे धन पर कब्जा है। वर्ष 2015-16 की अपेक्षा 2020-21 में 55 प्रतिशत अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आ गए हैं। कोविड महामारी के दौरान 23 करोड लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गये हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि देश में मंहगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं को छला जा रहा है। बेरोजगारी की स्थिति में आज का युवा वर्ग डिप्रेशन में है। देश में सबसे पहले आजाद होने वाले बलिया जिले में स्वास्थ्य विभाग कोमा में है। जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन नही हैं। जिले के किसी भी सीएचसी पर सर्जन नही हैं। सरकार ने रोजमर्रा की चीजें दूध, दही , छाछ, पनीर आदि पर जीएसटी लगा कर गरीबों की कमर तोड दिया है। धार्मिक उन्माद पैदा कर देश बांटने की साजिश हो रही है। समाजवादी पार्टी इस साजिश को कभी सफल नही होने देगी । कहे कि सूखे के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है।किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आयी हैं, सरकार पर कोई असर नहीं ।किसानों के कर्ज माफी की घोषणा सरकार को करनी चाहिए , क्योंकि किसानों की लागत डूब चुकी है ।नहरों में पानी नहीं बिजली का पता नहीं । सरकार पूजीपतियों का ही कर्ज माफी में लगी है ।IMG-20220810-WA0024.jpg