बलिया: लाइन पार करते समय ट्रेन के सामने आने से रिटायर्ड एसडीओ की मौत

in #ballia2 years ago

IMG-20220723-WA0001.jpgबलिया। भटनी वाराणसी रेलखण्ड पर किरिहरापर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम को 56 साल के रिटायर्ड एसडीओ लाइन पार करते समय अचानक नौतनवां दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गये जिससे उसका शरीर दो भागों में बंट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर बेल्थरारोड जीआरपी और इंदारा आरपीएफ के जवान स्टेशन पहुँचकर छत विछत शव को रेलवे ट्रैक से हटाने के साथ ही उसकी शिनाख्त में जुट गये। स्टेशन पर अपने रिश्तेदारों को ट्रेन पकड़ाने गये युवक ने उसकी पहचान ताड़ीबड़ागांव निवासी अंजनी सिंह के रुप में की। रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर मऊ चली गयी।

स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित किरिहारापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम को नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव (महुआ) निवासी रिटायर्ड एसडीओ (बीएसएनएल) अंजनी सिंह आये हुए थे। रेलवे लाइन पर कर रहे थे उसी दौरान नौतनवां दुर्ग एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर एक से गुजर रही थी। प्लेटफार्म से अचानक ट्रेन के सामने आ गए। ट्रेन के आगे पड़ने से उनका शरीर दो हिस्सों में विभाजित हो गया। ट्रेन के ड्राईवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पाकर आरपीएफ के एसआई हृदयानंद तिवारी, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार यादव व जीआरपी के कॉन्स्टेबल बृजेश यादव व पवन पहुँच गए और शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर प्लेटफार्म पर रखने में जुट गए। उनकी मदद में आये ताड़ीबड़ागांव निवासी युवक ने शव को देख उनकी पहचान की जिसके बाद युवक ने इस घटना की सूचना अपने गांव पर दी। घटना की सूचना पाकर गांव से सैकड़ो लोग स्टेशन पहुँच गए। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा मऊ पैसेंजर ट्रेन से लेकर मऊ चली गयी। परिजनों की माने तो वो सर्विस पूरी होने से पहले ही रिटायरमेंट लेकर घर पर आ गए थे। किसी काम से जाने के लिए घर से निकले थे