बिजली सब-स्टेशन के ऑपरेटरों व लाइनमैनों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी

in #ballialast year

हल्दी,बलिया।जिले के 33/11 केवी ग्रामीण क्षेत्र के बिजली सब स्टेशनों में काम करने वाले ऑपरेटरों व लाइनमैनों को पिछले तीन माह से वेतन नही मिला है। इससे ऑपरेटर व लाइनमैन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता व विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर व फोन से वेतन भुगतान कराने की मांग ऑपरेटरों ने की है।लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। सब-स्टेशनों का संचालन प्राइवेट कंपनियों के माध्यम किया जाता है। कम्पनी की ओर से नियुक्त किए गए ऑपरेटर व लाइनमैन बिजली सब-स्टेशन का संचालन करते है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सब-स्टेशनों में काम करने वाले ऑपरेटरों के अनुसार ठेका कंपनी गोलंबर टेक ने उनको पिछले तीन महीने से वेतन नही दिया है। वेतन के लिए कई बार कहा गया है। लेकिन अब तक भुगतान नही किया गया।आपरेटरों व लाइनमैनों ने बताया कि वेतन नही मिलने से हमारे बच्चों का एडमिशन नही हो पा रहा है। वही हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है।जब कि ये विद्युत कर्मी जाड़े,गर्मी व बरसात के दिनों में दिन रात मेहनत करके तथा अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य करते है। उनका मेहताना नही मिलने से उनमें काफी आक्रोश है।उनका कहना है कि अगर हमारे भुगतान नही हुआ तो हम सभी कार्य बंद कर देंगे।